Techcalculation
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
Creative Innovative Informative
Creative Innovative Informative
आज सुबह मेरे पास 07620266590 नंबर से कॉल आया जब मैंने कॉल रिसीव किया तो वह मुझसे पूछने। लगा कि “ क्या आप एक घर बैठे जॉब पाना चाहते है” में समझ गया था कि ये कॉल किस बारे में थी और वो मुझे कौन सी जॉब ऑफ़र करने वाले थे। मैंने उसका कोई जवाब नहीं दिया फिर मैंने Internet, TrueCaller पर इस नंबर के बारे में जानकारी पता की पर internet से मिली जानकरी के अनुसार मुझे इस नंबर के बारे में ज़्यादा अच्छा Feedback नहीं मिला, हो सकता है इस नंबर आपके पास भी कॉल आया होगा। फिर मैंने सोचा की चलिए आपको भी इस नंबर के बारे में बताते है।
इस नंबर को देखने से कुछ भी अजीब नहीं लगता है यह एक Indian नंबर ही है पर इस नंबर के आगे 0 (ज़ीरो) लगा हुआ है वो इस लिए क्यूँकि इंडिया का Code “+91” होता है और +91 की जगह पर हम 0 (ज़ीरो) लगा सकते है। इस लिए यह 10 Digit वाला एक सामान्य भारतीय नंबर है।
इस नंबर से कई लोगों के पास जॉब के लिए कॉल आता है कॉल पर सामने वाला व्यक्ति हमें जॉब ऑफ़र देता है पर इंटरनेट पर मिली जानकरी के अनुसार इस नंबर से जॉब देने के नाम से बहुत बड़ा फ्रॉड हो रहा है।
जब मैंने इस नंबर के बारे में इंटरनेट पर जानकरी इकट्ठी की तो इस नंबर का सम्बंध एक direct selling company जिसका नाम GlazeGalway है। यह Company कई तरह के Products बेचती है
Direct Selling एक मार्केटिंग और प्रोडक्ट बेचने का एक तरीक़ा होता है जहां एक व्यक्ति या समूह सीधे रूप से घर जा कर या अन्य स्थान पर ग्राहकों को समान बेचते है इस तरह की डिरेक्ट सेलिंग ने व्यक्ति घर जाता है और उन्हें प्रोडक्ट देखते है
Direct Selling को कुछ अलग- अलग तरीक़े से किया जा सकता है, जसिसे पार्टी प्लान, Network marketing, Multi -Level -Marketing (MLM), Door-to-door selling इसमें व्यक्ति को अच्छी कम्यूनिकेशन, बेचने की क्षमता और सामाजिक नेट्वर्किंग की आवश्यकता होती है।
पर इस नंबर से कॉल आता है और जॉब का ऑफ़र दे कर Network Marketing के जाल में फँसा दिया जाता है और इस तरह से कई लोग इस नंबर से शिकार बन चुके है।
छत्तीसगढ़ में कई लोगों को इस नंबर से लोगों को फँसाने का मामला सामने आया था इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई लोगों को इस नंबर से शिकार बनाया गया था।
जब मैंने 07620266590 contact number की Detail Truecaller पर निकाली तो Truecaller पर या नंबर एक व्यक्ति के नाम पर दिखा रहा है मतलब Truecaller पर इस नंबर का संबंध GlazeGalway Company से नहीं दिखा।
इस नंबर की और Detail जानने के लिए मैंने इस नंबर पर WhatsApp किया पर इसका कोई Reply नहीं मिला और इसका WhatsApp DP देखने से लगता है कि यह व्यक्ति कोई प्रफ़ेशनल नहीं है क्यूँकि इसकी WhatsApp DP फ़ोटोशॉप कर के बनाई गई है।
पर अगर आप इस नंबर को Google पर डाल कर सर्च करते है तो Glaze Galway कंपनी की website सबसे पहले Top पर आती है।
यहाँ हमने किसी भी Company के बारे में अच्छा या बुरा नहीं कहा है बस इस नंबर के बारे में जानकारी दी है और इंटरनेट पर मिली जानकरी के अनुसार इस नंबर से कई लोग शिकार बन चुके है और इस फ़्रॉड में फँस चुके है।
हमारा उद्देश्य यह है कि आप सभी अपने साथ धोखाधड़ी होने से बचे और सुरक्षित रहें
अगर आपके पास भी इस (07620266590) नंबर से कॉल आता है तो आपको अपनी सोच और समझदारी से काम लेना होगा। क्यूँकि आप इसके झाँसे में ना आ जाए।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और उन्हें भी सर्तक कीजिए।