Techcalculation

यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है। 

About us

Techcalculation के बारे में

Techcalculation blog पर आपका स्वागत है इस ब्लॉग पर आपको Computer, Technology, Cyber security, Android, Internet के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। में किसी भी विषय के बारे में जानकारी देने से पहले उस विषय पर अच्छे से रिसर्च करता हूँ ताकि आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके। में इस ब्लॉग को अपनी मातृभाषा हिन्दी में लिखता हूँ और इसके साथ-साथ अपने ब्लॉग को modern बनाने के लिए English का भी इस्तेमाल करता हूँ।

मेरे बारे में

मेरा नाम ललित कुशवाहा है में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में रहता हूँ मुझे शुरू से ही Technology और Computer के बारे में पढ़ना और सीखने के बहुत शौक रहा इस लिए मैंने अपना College खत्म करने के बाद Delhi के एक Training & Research Institutes से Technology के बारे में अच्छे से सीखा और साथ में मैंने Cyber security, Ethical Hacking की Training ली और MCITP (Microsoft Certified IT Professional) का Certificate भी लिया। मुझे शुरू से ही Technology और Ethical Hacking में बहुत दिलचस्पी थी इस लिए एक बार Cyber security training के दोरान मैंने अपने sir और दोस्तों की Facebook ID को हैक कर लिया था जिस से में पूरे Institute में Famous हो गया था।  अपनी Training के दोरान मैंने काफी Practical और Research भी किए पर नए-नए Practical करते समय कुछ काम खराब भी हुये पर इस से मुझे सीखने को बहुत कुछ मिला और इसी दोरान मैंने एक Computer antivirus को भी बनाया था जिसे सभी ने पसंद किया था और use भी किया था। जब भी मुझे Technology के बारे में कुछ भी सीखने के मिलता था में उसे जरूर सीखता था और उस Technology के बारे में दूसरों को भी सिखाता था। इस लिए आप लोगों को सिखाने के लिए मैंने इस ब्लॉग को बनाया। जिस से में आप लोगों को Computer, Technology, Cyber security, Android, Internet के बारे में अच्छे से सीखा सकूँ। और अपनी नॉलेज लोगों तक पहुंचा सकूं। तो इस ब्लॉग पर बने रहिए और पढ़ते रहिए और सीखते रहिए। और अंत में आप लोगों को इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।

आप मुझे Social media पर भी follow कर सकते है।

My Facebook Profilehttps://www.facebook.com/lalit28kush/

My Instagram Profilehttps://instagram.com/lalit0828/

My Linkedin Profile: https://www.linkedin.com/in/lalit-kushwaha-7b7154123/

YouTube: Techcalculation