Techcalculation

यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है। 

5 Best Free Android Apps to control your PC in 2021

आज के समय में हमारे पास कई तरह के उपकरण होते है जैसे Laptop, Smart Phone, Smart Watch और हम अपने सभी Devices को आपस में Connect कर के रखना चाहते है जैसे हम अपने Smart phone से Smart watch और Bluetooth connect कर के रखते है इस से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है। और अगर आप ठंडी रात में बिस्तर पर बैठ कर चाय और पकोड़े के साथ अपने Computer पर Movie देखने का आनंद ले रहे है और आपको जरूरत पड़ती है Volume Up और Down करने की या Movie को Forward करने की तो ऐसा करने के लिए आपको अपने Computer तक पहुंचाना होगा और किसी- किसी के लिए ऐसा करना बहुत असुविधाजनक हो सकता है तो ऐसे में आप अपने Laptop या computer को अपने Phone से connect कर के Control कर सकते है और अपना काम और भी आसान कर सकते है। तो चलिए जानते है 5 Best Free Android Apps to control your PC in 2021 के बारे में । जिनसे आप अपने computer को control और access कर सकते है।

अभी आप सोचिए कि हम अपने Android mobile को कैसे use कर सकते है क्या हम phone को अपने Laptop से connect कर के Mouse या Keyboard की तरह इस्तेमाल कर सकते है। और एक Remote Control की तरह काम में ले सकते है। अपने Android फोन में हम एक app की help से अपने फोन को PC से connect कर सकते है

यह apps local Wifi, Bluetooth या फिर Internet के जरिये Android फोन को computer से connect करते है। तो चलिए जानते है

5 Best Free Android Apps to control your PC in 2021

1.PC Remote

PC Remote app से आप अपने Android फोन को Computer या laptop से connect कर के Control कर सकते है। इस app को आप Bluetooth और Wifi से connect कर सकते है इस app को Computer के साथ Connect करना बहुत आसान होता है।

अगर इसके features की बात करें तो इस app के आप अपने फोन को एक Mouse और Keyboard की तरह इस्तेमाल कर सकते है।  इसके साथ- साथ आप इस app से PowerPoint slides को control कर सकते है Media control कर सकते है, Internet Browser के लिए यहाँ कुछ Shortcut भी मिल जाते है। Power Control के Shutdown, Restart, Lock, जैसे कई features इसके साथ आते है। इसके साथ- साथ इसमें Game Control, Remote Desktop, Blackboard, Camera जैसे कई Features मिलते है।

अगर कोई Anonymous person मेरे computer को access कर रहा है तो में Remote Desktop connect कर के सब कुछ live देख सकता हूँ की वह मेरे Computer पर क्या कर रहा है और क्या देख रहा है। और में अगर अपने computer को lock या shutdown करना चाहता हूँ तो में अपने फोन से ही Computer को shutdown कर सकता हूँ मतलब आप PC Remote से अपने Computer को पूरी तरह से control कर सकते है यह मेरा सबसे पसंदीदा app है इस लिए मैंने इसे list में सबसे पहले स्थान पर रखा है में इसे Personally use करता हूँ यह मेरे लिए बहुत Helpful है आप इस app को Google play store से download कर सकते है Download करने के लिए आपको Google play store पर PC remote जा कर search करना होगा और इसके साथ आपको अपने computer के लिए इसका Receiver Download करना होगा आप Google पर PC remote receiver download कर सकते है या Pc Remote की website पर जा कर download कर सकते है।

2.TeamViewer

TeamViewer का नाम तो अपने जरूर सुना होता यह पहले से बहुत Popular Remote control app है इस aap की मदद से आप अपने computer को अपने फोन से control कर सकते है। या किसी और laptop से access कर सकते है यह local networks पर काम नहीं करता है जैसे Wifi और Bluetooth. आप Internet के जरिये TeamViewer को connect हो सकते है और किसी भी location से अपने Device को access कर सकते है। इसके लिए आपको TeamViewer का Desktop server download करना होगा जिसे आप यहाँ Click कर के download कर सकते है और TeamViewer का Android app आप यहाँ से download कर सकते है। जब आपकी device internet से connect होती है तो आपके computer में TeamViewer पर एक unique identification number मिलता है जिसे आप अपने android फोन में डाल कर अपने commuter को access कर सकते है। TeamViewer live screen sharing का option आपको देता है। इसके साथ- साथ इसमें आपको data transfer का भी option मिलता है।

3.Splashtop Apps to control your PC

Splashtop Remote control के लिए बहुत अच्छा app है यह एक Remote desktop app है जो कि आपको Live screen sharing का option देता है इसके लिए आपको Computer के लिए Splashtop personal windows server download करना होगा और Android के लिए भी Splashtop personal app download करना होगा। अपने computer को फोन से connect करने के लिए इसमें TeamViewer की तरह unique identification number नहीं मिलता है। Devices को आपस में connect करने के लिए आपको Splashtop account create करना होगा और उसी Email ID से आपको Computer और Mobile दोनों में Login करना होगा। यह app काफी secure है जब आप अपने user ID और password से किसी Device में login करते है तो आपको अपनी Device को authorized करना पड़ता है।

4.Unified Remote

यह app आपके computer और फोन को connect करने के लिए Bluetooth or WiFi का use करता है इसमें आप अपने Mobile को Mouse, Keyboard की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ-साथ Power control, Media control कर सकते है और कई Feature use करने के लिए इस app को खरीदना पड़ता है इस Free Android Apps में भी आपको बहुत सारे features मिल जाते है। यह आपके personal computer या laptop को control करने के लिए अच्छा हो सकता है। आप इस app को Play store से Download कर सकते Download करने के लिए आपको Google play store पर Unified Remote जा कर search करना होगा और इसके साथ आपको अपने computer के लिए इसका Receiver Download करने के लिए आप Google पर Unified Remote receiver download कर सकते है या Unified Remote की website पर जा कर download कर सकते है।

5.Chrome Remote Desktop

Google द्वारा बनाए गए Chrome Remote Desktop से अपने computer को देखने के लिए या अपने फोन से या किसी और computer से अपने Computer को control करने के लिए एक Google account होना चाहिए। Chrome Remote Desktop पर आप Live screen share कर सकते है और अपने फोन को mouse की तरह उपयोग कर सकते है। और कोई तरह से अपने फोन से computer को control कर सकते है। इसे फोन से connect करना बहुत आसान है और इसका User interface भी अच्छा दिखता है।

Folders क्या होते है और कितने तरह के होते है जानिए हिन्दी में ।

मुझे पूरी आशा है कि आप लोगों को यह 5 Best Free Android Apps to control your PC in 2021 अच्छे लगे होंगे जिनसे आप अपने computer को अपने phone से connect कर के control कर सकते है अगर आपको यह Post अच्छी लगी तो आप सभी से गुजारिश है कि आप लोग इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, के साथ share करें, जिससे कि हमारे बीच जागरूकता होगी और ज्ञान बढ़ेगा। अगर आप लोगों को किसी भी तरह का Doubt है तो आप मुझे बेझिजक comment कर के पूछ सकते है। में पूरी कोशिश करूंगा कि आपके सवाल का जवाब दे सकूँ। और इस post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Techcalculation
Techcalculation

Techcalculation.com एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी, कम्प्यूटर, Internet और एजुकेशन से सम्बंधित जानकारी हिंदी में मिलती है

Articles: 49

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *