Techcalculation
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
Creative Innovative Informative
Creative Innovative Informative
किसी भी वैबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक Domain Name की जरूरत पड़ती है जिस से हम अपनी वैबसाइट को कोई एक नाम दे सकें और यह नाम हमारी वैबसाइट की एक पहचान बनती है तो चलिए जानते है Damain Name क्या होता है और कैसे काम करता है।
Damain Name के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि किसी भी वैबसाइट का Content जैसे Image, Videos, Post आदि यह सब वैबसाइट के सर्वर पर स्टोर रहती है जिसे हम Hosting server कहते है और सर्वर का एक IP Address होता है
तो Domain Name या Domain Name System (DNS) एक ऐसी नामकरण पद्धति है जो वैबसाइट के नाम को IP में बदलता है। और वैबसाइट को Access करने में मदद करता है।
इसे हम और अच्छे से समझते है। अगर आपको पता होगा कि Internet कैसे चलता है, इंटरनेट का मतलब interconnected network होता है मतलब दुनिया भर के सारे कम्प्यूटर आपस में मिल कर इंटरनेट बनाते है। और सभी computers को आपस में जोड़ने के लिए IP(Internet protocol) की जरूरत होती है। IP computer या server का एक Address होता है। जिसकी मदद से किसी भी computer या server को access किया जाता है। बिना IP के हम किसी भी computer को दूसरे computer से connect नहीं कर सकते है। और जैसा की मैंने पहले बताया था कि हर वैबसाइट का एक सर्वर होता है जिसे Hosting server कहते है और उसकी भी एक IP होती है। और Domain Name के पीछे इसी सर्वर की IP छुपी रहती है। जब भी हम किसी Domain का नाम अपने Browser में Type करते है तो Domain Name के पीछे छुपी IP उस server तक ले जाती है उसके बाद हम उस वैबसाइट को Access कर पाते है।
अगर इसे ऐसा कहा जाए कि किसी वैबसाइट के सर्वर की IP को याद रखने कि बजाय हम उसे Domain Name System की मदद से एक नाम दे देते है ताकि वह नाम हमें आसानी से याद रहे क्योंकि हम मनुष्य किसी नंबर की अपेक्षा एक नाम को आसानी से याद रख पाते है। और इसे ही हम Domain Name कहते है।
Sub Domain एक Main Domain का ही पार्ट होता है जैसे Techcalculation मेरा Main Domain है और इसमें मेँ Sub Domain Add कर सकता हूँ जैसे Hindi.techcalculation.com, English.techcalculation.com यहाँ Main Domain से पहले Hindi और English को मेँ Sub domain बना सकता हूँ यह बिलकुल फ्री होता है sub Domain के लिए कोई भी Charge नहीं देना पड़ता है।
जैसा कि मैंने पहले बताया कि हर वैबसाइट का Content एक सर्वर पर स्टोर रहता है। और उस सर्वर की एक IP होती है तो हम अपने Domain Name या Website के नाम के बता देते है कि सर्वर की IP क्या है या कहें तो Domain Name को Hosting server पर Point किया जाता है। अब जब भी हम अपने Browser पर Domain Name डाल कर सर्च करते है Domain Name system को पता होता है कि उस Domain की IP क्या है और वह कोण से सर्वर पर स्टोर है और Domain अपने सर्वर से वैबसाइट का content अपलोड करता है और ब्राउज़र पर दिखाता है।
आपने जरूर देखा होगा कि हर वैबसाइट के अंत में कुछ extension लगे होते है जैसे .com, .in, .net, .org आदि यही extension देख कर बताया जा सकता है कि Domain किस प्रकार का है।
Top Level Domain को Commercial, Organization, Government, Education, आदि जैसे वैबसाइट बनाने के लिए लिया जाता है इन Top Level Domains की Value और Trust बहुत ज्यादा होती है
जिस तरह से Tele communication में हर Country का अपना एक code होता है उसी तरह Domain को भी Country Code के हिसाब से बांटा गया है
इस तरह के Domain की list बहुत बड़ी है उदाहरण के लिए यहाँ कुछ Domain के बारे में बताया कि इस तरह के Domain भी होते है।
अगर देखा जाये तो यहाँ कई सारे Domain extension उपलब्ध है जो हमने ऊपर देख लिए है पर जब डोमेन चुनने की बारी आती है तो सबसे अच्छा Domain .com होता है। क्यूकी .com सबसे ज्यादा याद रखा जाने बाला Domain है। अधिकतर लोगों के बीच यही Domain ज्यादा फेमस है और लोग बिना कुछ सोचे अपने आप इसे Type भी कर देते है। इसके अलावा Smart phone के keyboard में भी .com का अलग से एक बटन दिया गया है।
Domain Name चुनते समय Keyword का खास ध्यान रखा जाता है। सही Keyword चुन कर हम अपनी वैबसाइट को गूगल में आसानी से Rank करा सकते है। पर सही Keyword के साथ डोमेन नाम को search करना थोड़ा मुसकिल होता है पर इसके लिए आप थोड़ा सा Creative बन कर इसमें अन्य keyword जोड़ कर एक अच्छा सा Domain Name बना सकते है।
डोमेन नाम चुनते समय आप याद रखें की आप Domain Name छोटा और आसानी से याद करने लायक हो। अच्छा Domain Name बनाने के लिए आप इसकी लंबाई लगभग 15 Characters तक रख सकते है।
यह भी पढ़ें:-
Computer Speed बढ़ाने के 9 बढ़िया Tips
डोमेन नाम खरीदने के लिए आपको किसी अच्छे Domain Name service provider वैबसाइट पर जा कर अपना के Account बनाना होगा। और उसके बाद आप अपने लिए एक अच्छा सा Domain Name सर्च कीजिये और payment करने के बाद वह Domain Name आपको मिल जाएगा
यहाँ मैं आपको कुछ वैबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जिन से आप Domain खरीद सकते है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको Domain Name के बारे पूरी जानकारी मिली होगी और आपको Domain Name से संबन्धित तथ्य अच्छे लगे होंगे। अगर आपको Domain Name से संबन्धित कोई सवाल है तो Comment करके हमें बताइये।