Techcalculation
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
Creative Innovative Informative
Creative Innovative Informative
सोशल मीडिया वेबसाइट में facebook सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है लगभग हर व्यक्ति का अपना facebook account होता है अगर आप नहीं जानते है कि facebook क्या होता है तो facebook एक social media website है जहाँ पर हम अपना अकाउंट बना कर कई सारे नये दोस्त बना सकते है और अपने photos और videos अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है। facebook का अकाउंट बनाते समय हमें कोई समस्या नहीं होती है पर facebook पर से अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने में हमें समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपकी समस्या को देखते हुए आज हम आपको बतायेंगे कि Facebook account delete kaise kare ?
Facebook का उपयोग करते करते कभी कभी ऐसा हो जाता है कि आप किसी मुसीबत में फँस जाते है क्यूँकि आज कल facebook पर कई तरह की धोकाधड़ी होने लगी है और उस मुसीबत से बचने के लिए आप अपना facebook account हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है या फिर आप अपनी व्यक्तिगत समस्या के कारण अपना फ़ेसबुक हमेशा के लिए बंद कर देना चाहते है।
इसके अलावा इंटरनेट पर facebook data leak होने की ख़बर मिलती है जिस कारण लोगों का भरोसा facebook से ख़त्म हो गया है इसलिए जो लोग अपनी गोपनीयता को लेकर गंभीर है वह facebook पर से अपना account हमेशा के लिए डिलीट कर देना चाहते है
पर कारणवश इंटरनेट पर Facebook account delete kaise kare को लेकर सही सही जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए अकाउंट डिलीट करने में समस्या का सामना करना पड़ जाता है मगर इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपना facebook accout आसानी से डिलीट कर सकते है और आपको इंटरनेट पर कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए शुरू करते है।
अगर आप अपना Facebook account Deactivate करते है तो आपका अकाउंट अस्थायी तौर पर disable हो जाता है ऐसे में आपका अकाउंट और आपकी timeline किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिखती है और ना कोई व्यक्ति आपको ढूंड सकता है मगर बाद में आप आप अपने अकाउंट को reactivate कर सकते है और पहले की तरह अपना सारा data वापस पा सकते है।
मगर Facebook account Delete करने का मतलब होता है कि facebook server से अपने account को हमेशा के लिए डिलीट कर देना एक बार डिलीट हुए अकाउंट को आप वापस नहीं ला सकते है।
चलिए अब बात करते है कि फ़ेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?
अगर आप के मोबाइल यूज़र है तो ज़ाहिर सी बात है कि आप facebook चलाने के लिए App का इस्तमाल कर रहे होंगे आपने अपना अकाउंट Facebook App में login किया होगा तो App में login अपने account को डिलीट करने के लिए इन steps को follow कीजिए
step-1 अगर आपका फ़ेसबुक अकाउंट login है तो ऊपर दाईं तरफ़ आपको तीन लाइन नज़र आएगी वहाँ आपको क्लिक करना है।
Step-2 यहाँ आपको Menu दिखेगा जहाँ आपके Friends, Group, Pages, Reels आदि के बारे में जानकारी होगी पर आपको ऊपर दाईं तरफ़ setting & privacy बाले Icon पर क्लिक करना है।
Step-3 setting & privacy पर जाने पर आपको यहाँ Personal and account information पर क्लिक करना है।
Step-4 इसके बाद आपको Account ownership and control पर click करना है।
Step-5 Account ownership and control पर जाने के बाद आपको Deactivation and deletion का option दिखेगा यहाँ पर क्लिक कर दीजिए
Step-6 अब आपको चुनना है की आप अपना अकाउंट Deactivate करना चाहते है या Delete करना चाहते है अगर आप अपना Account delete करना चाहते है तो Delete account पर click कीजिए
Step-7 यहाँ आपको Account deletion के लिए एक कारण पूछा जाएगा आप अपने हिसाब से अपना कारण यहाँ बता सकते है अगर नहीं बताना चाहते तो आप Continue to account deletion पर क्लिक कर के आगे जा सकते है।
Step-8 इस step में आपको बताया जाएगा कि आपकी post, chat, photos आदि Data हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा अगर आप अपना यह data download करना चाहते है तो कर सकते है नहीं तो आप Delete Account पर click कर के अपना account delete कर सकते है।
Step-9 यह आख़री चरण है जहाँ आप अपने account का password डाल कर यह confirm करेंगे कि यह account आपका है यहाँ अपना password डालिए और Continue पर क्लिक कर दीजिए
कम्प्यूटर से अपना facebook account delete करने का तरीक़ा लगभग एक जैसा ही है कम्प्यूटर में अपना facebook account को login कीजिए और इन steps को follow कीजिए
Step 1 setting & privacy बाले Icon पर क्लिक कीजिए और इसके बाद आपको Personal and account information पर क्लिक करना होगा इसके बाद का तरीक़ा मोबाइल से facebook account delete करने जैसा ही है।