Techcalculation
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
Creative Innovative Informative
Creative Innovative Informative
अगर किसी बात को हिंदी में लिखकर बताया जाए तो हम अपनी बात को अच्छे से समझा सकते हैं हिंदी हमारी मातृभाषा है इसीलिए हम किसी भी बात को हिंदी में आसानी से लिख कर बता सकते हैं इसी के साथ अगर हम अपनी बात को इंग्लिश में लिखने की कोशिश करते हैं तो सभी के इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं होती कि सामने वाले को हम इंग्लिश में लिख कर अपनी बात समझा सके. हिंदी लिखना और पढ़ना तो हमें आती है पर मुश्किल तब होती है जब हमें हिंदी में कुछ टाइप करना होता है और कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग को सीखना और करना इतना आसान नहीं है पर हम कुछ hindi typing software की मदद से हिंदी टाइपिंग को आसान बना सकते हैं
अगर आप हिंदी कहानियां या न्यूज़ या ब्लॉग लिखते हैं तो आपको हिंदी टाइपिंग करने की आवश्यकता जरूर होती होगी और इससे आपको काफी परेशानी है कि आप हिंदी टाइपिंग कैसे कर सकते हैं और अपनी टाइपिंग से अपनी कहानी या न्यूज़ को अच्छे से कैसे समझा सकते
वैसे कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप हिंदी फौंट्स डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कृति देव, देवनागरी पर इन फौंट्स की मदद से हिंदी टाइपिंग करना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको कृति देव या देवनागरी मैं टाइपिंग करना आनी चाहिए पर हर कोई इस हिंदी टाइपिंग को करना नहीं जानता है तो उनके लिए मुसीबत आ जाती है कि वह अपने कंटेंट को हिंदी भाषा में कैसे लिखें इसके लिए वह किसी का सहारा लेते हैं और अपने कंटेंट को हिंदी में टाइप कराते हैं.
अब अगर आपको कृति देव या देवनागरी में हिंदी टाइपिंग करना नहीं आता है तो आप अपने कंप्यूटर में कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से हम हिंदी टाइपिंग को आसान बना सकते हैं तो चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं हिंदी टाइपिंग करने के कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में जिनसे आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते हैं
यह एक माइक्रोसॉफ्ट का हिंदी इनपुट टूल है इसे हम ऑनलाइन और ऑफलाइन उपयोग कर सकते हैं यह एक वर्चुअल कीबोर्ड है जो किसी भी एप्लिकेशन में कॉपी और पेस्ट करने की परेशानी के बिना सीधे इंडिक टेक्स्ट टाइप करता है. इस टूल की मदद से हिंदी टाइपिंग करना बहुत आसान है यह सॉफ्टवेयर हिंदी टाइपिंग करने के लिए इंग्लिश से हिंदी कन्वर्ट करता है. आप जो भी कंटेंट हिंदी में लिखना चाहते हैं आप उसे एसएमएस भाषा में लिखते जाइए और यह अपने आप उसे हिंदी में कन्वर्ट करके लिखता जाता है जैसे मुझे हिंदी में लिखना है कि ” हमें हर दिन कुछ नया सीखते रहना चाहिए” तो मैं इस लाइन को इस तरह से टाइप करके लिख सकता हूं “Hamen har din kuchh naya seekhte rahana chahiye” इस तरह से आप इस टूल की मदद से आसानी से हिंदी में कोई भी कंटेंट लिख सकते हैं.
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर Microsoft indic language input tool download डालकर सर्च कीजिए आपको यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा और आपके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं इसे इंस्टॉल करना बहुत आसान है इसे इंस्टॉल करने के बाद आप किसी भी एप्लीकेशन में इस टूल की मदद से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं
यह एक गूगल का इनपुट टूल है इसमें आपको टाइपिंग करने के लिए बहुत सारी भाषाएं मिलती हैं आप जिस भी भाषा में टाइप करना चाहते हैं उस भाषा को चुनकर टाइप कर सकते हैं पर यह एक ऑनलाइन टूल है जो किसी ब्राउज़र पर चलता है आप किसी भी ब्राउज़र पर गूगल इनपुट टूल डालकर सर्च कीजिए उसके बाद आप अपने हिंदी भाषा को सेलेक्ट कीजिए और यह टूल भी इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग मेथड का उपयोग करता है आप इसमें कुछ भी टाइप करते हैं तो वह इसे हिंदी में लिख देता है सबसे अच्छी बात यह है अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं तो आप इसका एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं
गूगल इनपुट टूल को कैसे इस्तेमाल करें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये। Google Input Tool
हिंदी टाइपिंग करने के लिए सबसे आसान और मेरा पसंदीदा तरीका है बोलकर लिखना अक्सर आपने बोलकर लिखने का तरीका अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया होगा बोलकर लिखने का तरीका इतना आसान होता है कि हम कुछ ही समय में अपनी टाइपिंग को जल्दी खत्म कर सकते हैं इस तरीके से की गई टाइपिंग के लिए हमें अपनी उंगलियों को कीबोर्ड पढ़ने नहीं रखना पड़ता है और ना ही हमें कि वह चलाने में एक्सपर्ट बनना पड़ता है वॉइस टाइपिंग करने के लिए आपके पास बस एक अच्छा सा माइक होना चाहिए जिससे आपके शब्द अच्छे से समझ आए और आप जो लिखना चाहते हैं वही लिखा जाए अभी आप जो यह पोस्ट पढ़ रहे हैं यह बोलकर लिखी गई है.
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर “Voice In Voice Typing” डालकर सर्च कीजिए इसके बाद आपको गूगल क्रोम के लिए एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना पड़ेगा इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी भाषा को चुन सकते हैं अपनी भाषा को चुनने के बाद बस आपको अपने माइक की सेटिंग करनी है मायके की सेटिंग हो जाने के बाद आप हिंदी में जो भी बोलना शुरू करते हैं यह अपने आप लिखते हुए जाता है और इस टूल की मदद से बोलकर लिखे गए कंटेंट में चुनौतियां भी कम होती हैं अगर कोई शब्द आपका गलत लिख जाता है तो आप उस शब्द को सेलेक्ट करके अपना सही शब्द बोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
कंप्यूटर में फोल्डर कितने तरह के होते हैं
उम्मीद करता हूं आपको हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर (hindi typing software) पसंद आए होंगे और इन सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपनी हिंदी टाइपिंग और अच्छे से कर पाएंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए ताकि और लोग भी यह तरीका जानकर अपने हिंदी टाइपिंग आसान कर सकते हैं.
Your blog is very good