Techcalculation
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
Creative Innovative Informative
Creative Innovative Informative
आपको पता होगा कि इंटरनेट पर लगभग हर दिन स्पाइवेयर मालवीय जैसे वायरस का अटैक होता रहता है जो लोगों के कंप्यूटर या फोन में घुस कर उनकी पर्सनल जानकारी चलाते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं क्विक हील नाम की एंटीवायरस कंपनी ने ऐसे ही कुछ स्पाइवेयर को गूगल प्ले स्टोर से ढूंढ कर निकाला है जिनमें जोकर नाम का वायरस छुपा हुआ था. तो आज हम joker virus के बारे में जानते हैं कि क्या है जोकर वायरस और एक वायरस या मालवेयर हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में घुसकर हमारी जानकारी कैसे चुराता है और साथ ही हम अपने को इन वायरस की चपेट में आने से कैसे बचा सकते हैं
वैसे तो वायरस अनेक तरह के होते हैं और इनका काम भी अलग-अलग होता है कोई वायरस आपके फोन से पर्सनल जानकारी चुरा सकता है कोई वायरस आपके फोन को हैंग कर सकता है ऐसे ही जोकर वायरस का काम है प्रीमियम सर्विस इसका सब्सक्रिप्शन लेना मतलब कुछ ऐसे एप्स या सर्विसेज होती हैं जिनका कंटेंट या वीडियोस देखने के लिए हमें उनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है पर अगर जोकर वायरस आपके फोन में है तो यह सब्सक्रिप्शन अपने आप हो जाएगा और आपको जरा सी भनक भी नहीं होगी कि किसी सर्विस के लिए आपका सब्सक्रिप्शन हो गया है
क्विक हील एंटीवायरस कंपनी ने प्ले स्टोर पर जोकर वायरस से ग्रसित 8 एप्स को निकाला है जिनमें जोकर वायरस पाया गया है जो आपको बिना अनुमति से किसी भी सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले लेता था आठ एप्स को मैंने नीचे बताया है आप अपने मोबाइल में जाकर चेक करिए अगर इनमें से कोई एप्स आपके फोन में इंस्टॉल है तो उसे तुरंत रिमूव कर दीजिए वरना यह जोकर वायरस किसी प्रीमियम सर्विस इसका सब्सक्रिप्शन अपने आप कर देगा.
फिलहाल इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है यह आठ एप्स लोगों को तरह-तरह के एड्स दिखाते थे इसके साथ-साथ वह बैकग्राउंड में पीछे से यूजर का डाटा कलेक्ट कर रहे थे जैसे मैसेज, कांटेक्ट लिस्ट, कॉल हिस्ट्री, आदि. फिलहाल अभी क्विक हील की तरफ से अभी 8 ऐप्स की लिस्ट जारी की गई है पर प्ले स्टोर पर इस तरह के कई सारे ऐप्स अभी भी मौजूद है जिनमें कई तरह के अलग-अलग वायरस मौजूद होते हैं
प्ले स्टोर पर जो 8 एप्स पकड़े गए हैं जिनमें जोकर वायरस पाया गया है उनमें से ज्यादातर एप्प एक स्केनर या मैसेजिंग एप है स्कैनिंग वाले ऐप में किसी भी क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन किया जा सकता है जिससे यह ऐप किसी भी को क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद मैसेजिंग सर्विसेज एप है जब आप प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं और उसका उपयोग करते हैं तो वह ठीक से काम करता है पर बैकग्राउंड प्रोसेस में कई एप्स अलग-अलग तरह की प्रोसेसिंग करते रहते हैं जो आपको दिखाई नहीं देता है यह एप्स बैकग्राउंड में आपसे मैसेज रीड करने नोटिफिकेशन रीड करने और आपकी गैलरी को चेक करने की परमिशन मांगते हैं और जाहिर सी बात है कि अगर आपने कोई मैसेजिंग एप्स डाउनलोड किया है तो आप उसे अपने मैसेज रीड करने की परमिशन जरूर देंगे और इसी बात का फायदा उठाकर सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए आएगा ओटीपी को लेकर यह आपके अकाउंट से किसी भी प्रीमियम सर्विस को एक्टिवेट कर देते हैं
इसके अलावा प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई एप्स मिल जाएंगे जो जो फेंक होते हैं आप जिस काम के लिए उन एप्स को डाउनलोड करते हैं वह उस काम को करते ही नहीं है बल्कि वह तरह तरह के ऐड्स हमें दिखाते रहते हैं
सबसे पहले आप जिस भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसकी रेटिंग चेक करिए इसके बाद अन्य यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यू को पढ़िए. अगर आपको लगता है कि इस ऐप पर विश्वास किया जा सकता है और लोगों ने इस ऐप के बारे में अच्छे रिव्यू या कमेंट किए हैं तब आप उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले यह चेक करिए कि वह ऐप आपके फोन में क्या-क्या सर्विस का एक्सेस चाहता है
यह भी पढ़ें
Phishing meaning in Hindi |फिशिंग क्या है। कैसे बचें।
कभी-कभी ऐसा होता है कि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए एप्स हमसे फालतू की परमिशन मांगने लगते हैं जिनका उस परमिशन से कोई संबंध नहीं होता है जैसे उदाहरण के लिए आपने एक सिंपल सा केलकुलेटर डाउनलोड किया है पर केलकुलेटर इंस्टॉल होने के बाद वह आपसे आप की लोकेशन, फाइल मैनेजर, कॉल हिस्ट्री को एक्सेस करने के लिए आप से परमिशन मांग रहा है. पर एक सिंपल केलकुलेटर में लोकेशन फाइल मैनेजर कॉल हिस्ट्री का कोई काम नहीं है ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि यह एक तरह का वायरस हो सकता है जो आपके फोन में घुस कर आपकी जानकारी चुराना चाहता है ऐसे में आप उस ऐप को तुरंत ही डिलीट कर दीजिए
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और जोकर वायरस के बारे में पता चला होगा कि joker virus kya hai | जोकर वायरस क्या है और कैसे काम करता है इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए ताकि और लोग भी इस वायरस के बारे में जान सकें.