Techcalculation
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है।
Creative Innovative Informative
Creative Innovative Informative
जब भी हमारे मन में कोई सवाल आता है तो उस सवाल का जवाब जानने के लिए हम Google, yahoo , YouTube पर उस सवाल का जवाब search करते है। और कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें उस सवाल का सटीक जवाब नहीं मिल पाता है फिर भी हम Google पर अलग-अलग website, Blog पर जा कर उस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते है। और अगर आप एक ऐसी प्रकृति के लोग है जो हर चीज के बारे में जानना चाहते है आपके मन में बहुत सारे सवाल आते है और आप उनका जवाब जानने के लिए जिज्ञासु (Curious) रहते है तो Quora आपके लिये सबसे अच्छा Platform हो सकता है Quora पर आप अपने सवाल जवाब कर के पैसे भी कमा सकते है और साथ में अपने सवालों का जवाब भी पा सकते है तो चलिये जानते है Quora क्या है और सवाल जवाब से पैसे कैसे कमा सकते है ।
Quora सवाल जवाब की एक Website है जिस पर कोई भी अपने सवाल पूछ सकता है या फिर जवाब दे सकता है इस Website पर दुनिया भर के लोग अपने सवाल करते है और जवाब देते है। इस website की शुरुआत Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने जून 2009 में की थी जो कि Facebook में job करते थे। इस website पर आप हिन्दी और English दोनों में सवाल जवाब कर सकते है इस website का link quora.com है पर हिन्दी भाषा के लिये इसका link hi.quora.com है। यह Question & Answer करने के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय website है जिसने Yahoo answer को पीछे छोड़ दिया है। इस website पर पूछे गए आपके सवालों के जवाब में कई लोग अपनी अलग-अलग राय दे सकते है। और अगर आपको किसी उपयोगकर्ता का जवाब पसंद आता है तो आप उस उपयोगकर्ता को follow कर के उसके अन्य सवाल और जवाबों को भी देख सकते है और ऐसे ही अगर आपको किसी सवाल का जवाब आता है तो आप भी उस सवाल का जवाब दे सकते है। अगर आप किसी सवाल का जवाब पूरा और संतोषजनक देते है तो Quora आपके जवाबों को top पर रखता है और साथ में आपका जवाब Google पर भी Rank होता है। और आपको कई सारे उपयोगकर्ता follow भी करते है। अगर आपके पास Computer या Laptop नहीं है तो आप smart phone पर Google play store से Quora Download कर सकते है।
Quora पर Question-answer करने के लिए आपको Quora website पर जा कर अपना एक Account Create करना होगा। इसमें Sign up का option नहीं होने के कारण आप Google या Facebook का इस्तेमाल करके आप login कर सकते है। अपनी Bio के बारे में बताएं आप क्या करते है आपको कितना Experience है। और अपनी Profile को Complete कर के आप Question-answer कर सकते है इसमें आप अपने interest के Topic को select कर सकते है जिन topics के बारे में आप सवाल जवाब करना चाहते है जैसे आपको Technology के बारे में सवाल जवाब करना अच्छा लगता है तो आप Technology का Topic select कर सकते है ।
Quora ने अभी हाल ही में Quora partner program launch किया है जिस से जुड़ कर Quora users पैसे कमा सकते है। पर इस से पहले आपको अपने Quora Account को Monetize कराना होगा। पर अभी यह Quora partner program हाल ही में launch हुआ है इस लिए अभी Account को Monetize कराने के लिए Quora ने कोई option नहीं दिया है पर अगर आप Quora पर लगातार Active रहते है और सवाल जवाब पूछते रहते है तो Quora आपको Mail कर के खुद इस प्रोग्राम में शामिल करता है और आपका Account Monetize कर देता है फिर आप Quora पर अपनी कमाई शुरू कर सकते है।
1- सवाल करने के लिए आपको website पर option मिलता है “सवाल जोड़ें” के नाम से। उस पर क्लिक कर के आप अपना सवाल लिख सकते है।
2- Quora पर आप किसी भी सवाल का जवाब दे सकते है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए और आपका जवाब original होना चाहिए जिसे कहीं से भी Copy नहीं किया गया हो।
3- अगर आप किसी सवाल का जवाब दे रहे है और आप अपने जवाब में कोई Link add करना चाहते है तो कर सकते है पर add की गई link उसी सवाल और जवाब से मिलती जुलती होनी चाहिए।
4- अपने जवाब में अगर आप किसी product के बारे में लिख रहे है तो आप जवाब में उस product की buy link भी डाल सकते है
5- अपने जवाब को और अच्छे से समझाने के लिए आप कोई Image भी डाल सकते है।
आप हर रोज लगभग 10 सवाल पोस्ट कीजिये और 10 सवालों के जवाब दीजिये ऐसा करने से आपकी भी Knowledge बढ़ेगी और आपको कुछ दिन बाद Quora partner program में join होने का Invitation आ जाएगा। और उसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते है Quora पर Question Answer कर के बहुत सारे उपयोगकर्ता लाखों रुपये कमा रहें है।
Bitcoin खरीद और बेच कर पैसे कमाए ।
मुझे पूरी आशा है कि आप लोगों को Quora क्या है और इस से जुड़कर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में समझ आ गया होगा। अगर आपको यह Post अच्छी लगी तो आप सभी से गुजारिश है कि आप लोग इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, के साथ share करें, जिससे कि हमारे बीच जागरूकता होगी और ज्ञान बढ़ेगा। अगर आप लोगों को किसी भी तरह का Doubt है तो आप मुझे बेझिजक comment कर के पूछ सकते है। में पूरी कोशिश करूंगा कि आपके सवाल का जवाब दे सकूँ। और इस post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Fabulous
Awesome
Thanku
Nice information kiya me buty tips ke bare me question &answer kr skti hu
Ji Aap jis bhi topic ke bare me jyada jankari rakhte hai un topics ke bare me questions and Answers kar sakte hai
😊Thanks to you sir👍 so aware me this app 😊 i think this is better than bitcoin, it’s not a risky
Yes it is not risky but it’s based on your talent or patience.