1-MICROSOFT NAME

MICROSOFT के संस्थापक पॉल एलन ने माइक्रो-सॉफ्ट नाम दिया था जिसका मतलब माइक्रो कम्प्युटर और सॉफ्टवेयर था।

2-माइक्रोसॉफ़्ट स्थापना कब हुई थी।

Microsoft की स्थापना 4 अप्रैल, 1975 को बिल गेट्स और पॉल एलन द्वारा हुआ था ।

3-MICROSOFT OFFICE

माइक्रो सॉफ्ट का सबसे प्रिसिद्ध सॉफ्टवेयरMS -OFFICE का सबसे पहला VISION 1986 MAC के लिये जारी किया ग्या था एक साल बाद इसे WINDOWS के लिये जारी  किया ग्या है ।

4-Employees Nickname

Microsoft के Serious software developer को क्यूट नाम "सोफ़्टी" से बुलाया जाता है।

5-smart whatch

आज कल Smart Watch की लोकप्रियता काफ़ी बड़ ग्यी है, पर 1994 मैं माइक्रोसॉफ़्ट ने घड़ी निर्माता timex के साथ मिलकर एक timex Datalink  को डीजाइन किया था.।

6-oprating system

1985 मैं जब Microsoft अपना पहला ओप्रटिंग सिस्टम बना रहा था तब बिल गेट्स इसका नाम inferface मैनेजर रखना थे पर बाद मैं इसे windows 1.0 के रूप मै जारी है. . ?