Ambrane Crest Pro स्मार्टवॉच का डिजाइन फुल मेटल बॉडी है और यह बहुत शानदार लुक देता है।

इसमें रोटेटिंग क्राउन कंट्रोल है जो कई मल्टी फंक्शन्स को करने के लिए उपयोगी है।

एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 1.52 इंच राउंड शेप और इसकी रेजोल्यूशन 360x360 पिक्सल है।

इसकी डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है।

यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फ़ीचर के साथ आती है और फोन से कनेक्ट होने की सुविधा है।

इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एसपीओ2, ब्लड प्लेजर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर हेल्थ फीचर्स हैं।

इसकी बैटरी 400mAh की है और दावा है कि फुल चार्ज पर 7 दिन तक चल सकती है।

📷एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है और विभिन्न कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।