मामला यह है कि कनाडा के एक किसान के पास अनाज खरीदार का Online संदेश आता है

संदेश में अनाज खरीदा ने 8 महीने बाद किसान की फसल ख़रीदने को कहा था 

और संदेश के साथ एक एक अनुबंध (contract) भी दिया था जिसमें समय पर फसल ख़रीदने का वादा  था 

किसान ने उस संदेश के Reply में Thumbs-Up Emoji 👍 भेज दिया 

समय आने पर जब किसान ने अनाज खरीदार को अपनी फसल नहीं दिया तो यह मामला कोर्ट में पहुँच गया 

कोर्ट में किसान ने कहा कि 👍 भेजने का मतलब यह था कि उन्हें अनुबंध मिल गया है पर contract के लिए OK नहीं किया था 

पर कोर्ट ने अंगूठे वाले इमोजी 👍 को आधिकारिक हस्ताक्षर के रूप में मान्यता दी।

और Contract का उलंघन करने के लिए किसान पर  $61,400 का जुर्माना लगा दिया जो लगभग ₹50 लाख के बराबर है

इसका मतलब अब 👍 इमोजी को क़ानूनी रूप से अनुबंधों में वैध (legal) माना जाएगा