Techcalculation

यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको कम्प्यूटर, Internet, मोबाइल और अन्य सभी टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकरी हिंदी में मिलती है। 

Windows 11 download ISO file 2021 | 32/64 Bit | features

Microsoft ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को लॉन्च कर दिया है इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में विंडोज 10 को लांच किया था पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि अब माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से विंडोज 10 का सपोर्ट बंद हो रहा है और इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 की एंड डेट को भी रिलीज कर दिया है और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 की एंड डेट 14 अक्टूबर 2025 तक है इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 के लिए सपोर्ट देना बंद कर देगा इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वह अब कोई न्यू विंडोज को लॉन्च नहीं करेगा पर माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 को अपग्रेड करने की वजह विंडोज 11 को रिलीज कर दिया है विंडोज 11 रिलीज होने से पहले ही इसकी ISO फाइल लीक हो गई और कई सारे यूजर Windows 11 download करने के लिए इंटरनेट पर इसकी ISO इमेज फाइल खोजने लगे तो चलिए जानते हैं विंडोज 11 में क्या खास है और इसे कहां से डाउनलोड किया जा सकता है

What is Windows 11?

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने न्यू ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 को 24 जून 2021 को लॉन्च कर दिया था पर यह भी सभी के लिए नहीं है और इससे पहले ही Windows 11 के लीक होने की बात सामने आई थी. सुनने में आया है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के लिए विंडोज 11 को अभी फ्री में उपलब्ध कराएगा आप अपने विंडोज 10 को विंडोज 11 में फ्री में अपग्रेड कर सकते हैं बस आपका कंप्यूटर विंडोज 11 के रिक्वायरमेंट को पूरा करता हो तो चलिए जानते हैं विंडोज 11 के फीचर्स के बारे में

Best Windows 11 features in 2021

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 में कई सारे नए फीचर्स को डाला है इसका सबसे बड़ा फीचर्स इसके स्टार्ट बटन स्टार्ट मेन्यू में देखने को मिलता है अब तक की सभी विंडोज में स्टार्ट मेन्यू को लेफ्ट साइड में देखा जाता था पर अब विंडोज 11 में स्टार्ट मेन्यू को बीच में कर दिया गया है जो एक अच्छा लुक देता है और Mac OS जैसा अनुभव कराता है

Windows 11 download

Round corner & Snap Layout- इसके लुक को और बेहतर बनाने के लिए इसके कोनों को गोल कर दिया गया है इसके साथ-साथ इसमें स्नैप लेआउट का फीचर जोड़ा गया है जो आपको जो आपको एक साथ कई ऐप चलाने में मदद करता है वैसे तो स्नैप विंडोज का फीचर Windows 10 में देखने को मिलता था पर विंडोज 10 में एक साथ कई ऐप पर काम करने के लिए हमें खुद से अरेंज करना पड़ता था पर विंडोज 11 में स्नैप लेआउट का फीचर जोड़ कर यह काम और आसान हो गया है अगर आप एक साथ कई अपर काम करना चाहते हैं तो स्नैप लेआउट फीचर यह काम अपने आप कर देगा. बस आपको अपने मामा उसको मैक्सिमाइज बटन के ऊपर ले जाना होता है और अपने लेआउट को चुनना होता है

Snap Group-विंडोज 11 में स्नैप ग्रुप का एक नया फीचर देखने को मिलता है इसमें आप एक साथ कई एप्लीकेशन ग्रुप करके रख सकते हैं जैसे कि आपको कोई काम करने के लिए दो-तीन एप्लीकेशन खोलने की जरूरत पड़ती है तो आप अपनी सभी एप्लीकेशन को इस स्नैप ग्रुप मैं रख सकते हैं जब भी आप स्नैप ग्रुप का फीचर ओपन करते हैं तो आपकी सभी एप्लीकेशन अपने आप ओपन हो जाती हैं और डेस्कटॉप पर अपने आप अरेंज हो जाती है.

Theme & Security-अगर इसके थीम्स और डिजाइन की बात कर रहे हैं तो इसमें काफी इंप्रूवमेंट हुआ है और इतना ही नहीं इसमें सिक्योरिटी को भी बहुत ज्यादा इंप्रूव किया गया है कहा जाता है कि यह माइक्रोसॉफ्ट के बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में ज्यादा सिक्योर रहेगा.

Multi Screen support- अगर आप अपने लैपटॉप या पीसी के साथ मल्टी स्क्रीन का उपयोग करते हैं तो मल्टी स्क्रीन का उपयोग करने के लिए भी इसमें काफी अच्छे सुधार किए गए हैं अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप पर विंडोज 11 के साथ मल्टी स्क्रीन का उपयोग कर रहे हैं तो आप हर स्क्रीन पर एक अलग वॉलपेपर सेट कर सकते हैं और अलग-अलग वर्कस्पेस का भी उपयोग कर सकते हैं

Inbuilt Video Calling-वीडियो कॉलिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने अपना वीडियो कॉलिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट मीट को विंडोज 11 के साथ इंटीग्रेट कर दिया है अब आप इसमें डायरेक्ट वीडियो कॉल पर मीटिंग कर सकते हैं ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं.

Touch Screen Interface- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 को टच स्क्रीन डिवाइस इस के लिए भी काफी इंप्रूव किया गया है इससे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम में टच स्क्रीन डिवाइस इसके लिए मेट्रो यूजर इंटरफेस का उपयोग किया जाता था मतलब डेस्कटॉप मॉड से अगर हम टेबलेट मोड पर स्विच करते थे तो उसका यूजर इंटरफेस बदल जाता था पर अब इस विंडोज 11 के साथ ऐसा नहीं है इसमें जो इंटरफेस पहले से डेस्कटॉप मोड़ में है वही इंटरफ़ेस इंप्रूव होकर टेबलेट मोड के लिए परफेक्ट हो जाएगा

Typing- टाइपिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर करने के लिए इसके वर्चुअल कीबोर्ड में GIF और इमोजी को डाला गया है इसके साथ-साथ आप गेस्चर टाइपिंग भी कर सकते हैं. और यहां तक कि इसमें वॉइस टाइपिंग का फीचर भी डाला गया है आप अपने वॉइस के साथ हुई विंडोज 11 में टाइपिंग कर सकते हैं

Games performance- गेम्स लवर के लिए विंडोज 11 काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि विंडोज 10 की तुलना में विंडोज 11 में गेम्स की परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलती है इसमें आप High FPS और High Setting करने के बाद भी आप की गेम का मजा अच्छे से ले पाएंगे. इसके साथ-साथ X-Box के फीचर्स को विंडोज 11 के साथ इंटीग्रेट किया गया है

Android App- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 का सबसे बड़ा फीचर यह है कि आप इसमें एंड्राइड एप्प भी चला सकते हैं अगर आप Tik Tok या PUBG जैसे एंड्राइड ऐप चलाने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते थे जैसे ब्लूस्टैक तो अब इसकी जरूरत नहीं होगी. विंडोज 11 में आप डायरेक्ट ही किसी भी एंड्रॉयड ऐप को चला सकते हैं

Minimum system requirements for windows 11

Processor1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on
a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)
Memory4 GB RAM
Storage 64 GB or larger storage device
System firmwareUEFI, Secure Boot capable
TPMTrusted Platform Module (TPM) version 2.0
Graphics cardDirectX 12 compatible graphics / WDDM 2.x
Display>9” with HD Resolution (720p)
Internet connectionMicrosoft account and internet connectivity required for setup for Windows 11 Home

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल के अंत तक आने वाले नए लैपटॉप में इनबिल्ट देखने को मिलेगा अगर आपका पुराना कंप्यूटर या लैपटॉप विंडोज 11 की सभी requirements को पूरा करता है तो आपको Windows 10 से Windows 11 अपग्रेड करने का फीचर जल्द ही देखने को मिलेगा . अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका वर्तमान PC Windows 11 की जरूरतों को पूरा करता है या नहीं, यह देखने के लिए कि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर Windows 11 अपग्रेड करने के लिए योग्य है या नहीं तो इसके लिए आप PC Health Check App Download कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर पर इस ऐप को चला कर देख सकते हैं कि आपका कंप्यूटर Windows 11 अपग्रेड करने के लिए योग्य है या नहीं.

Download PC Health Check

Download Windows 11 ISO file free 32/64 Bit

24 जून 2021 को माइक्रोसॉफ्ट के अनाउंसमेंट करने से पहले ही विंडोज 11 की ISO इमेज फाइल Leak हो चुकी थी और बहुत सारे Tech lovers विंडोज 11 के फीचर्स को जानने के लिए उत्साहित थे इसलिए उन्होंने देर ना करते हुए Windows 11 को अपने लैपटॉप और पीसी में इंस्टॉल करके इसके फीचर्स चेक किए. मगर अभी विंडोज 11 को डाउनलोड करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से रिलीज नहीं किया गया है जब यह माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ऑफिस चली डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा तो तो इसे आप माइक्रोसॉफ्ट के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं

मगर आप उन Tech lovers में से है जो तब तक का इंतजार नहीं कर सकते और आप विंडोज 11 की ISO इमेज को डाउनलोड करने के लिए खोज रहे हैं तो आप यहां से विंडोज 11 की ISO फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके Windows 11 का मजा ले सकते हैं Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम की ISO file 32 Bit और 64 Bit दोनों के लिए उपलब्ध है। Windows 11 download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Windows 11 ISO Image file

विंडोज 11 को अभी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ऑफीशियली रिलीज नहीं किया गया है अगर आप Leaked Version को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसे अपने रिस्क पर करें क्योंकि हो सकता है कि Leaked Version में हैकर्स ने मालवेयर या कोई वायरस छुपाया हो जो आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकता है

मुझे उम्मीद है कि आपका Windows 11 के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और यहाँ पर दी गई Windows 11 download link से आप अपने लिए Windows 11 Download कर सकते है और आप Windows 11 का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होंगे क्योंकि उसमें काफी सारे अच्छे फीचर्स को ऐड किया गया है और इसमें सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखा गया है इसके साथ साथ इसका सबसे बड़ा फीचर किसी भी एंड्रॉयड ऐप को चलाने का है इस फीचर की वजह से विंडोज 11 हमें ज्यादा आकर्षित कर सकता है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें

Techcalculation
Techcalculation

Techcalculation.com एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी, कम्प्यूटर, Internet और एजुकेशन से सम्बंधित जानकारी हिंदी में मिलती है

Articles: 62

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *